
oplus_0
लखनऊ। राजधानी के प्रतिष्ठित 67 यूपी बटालियन एनसीसी प्रांगण में मंगलवार को एनसीसी बी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विभिन्न स्कूलों से 400 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। परीक्षा का संचालन 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत नव्व की देखरेख में हुआ।
परीक्षा के दौरान कैडेट्स की योग्यता को परखने के लिए विभिन्न परीक्षण किए गए। सबसे पहले ड्रिल परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें परेड और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया गया। इसके बाद वैपन ट्रेनिंग टेस्ट में हथियार संचालन की दक्षता को परखा गया। मैप रीडिंग टेस्ट के माध्यम से कैडेट्स की नक्शा पढ़ने और लोकेशन पहचानने की क्षमता का परीक्षण किया गया, जबकि कम्युनिकेशन स्किल्स टेस्ट में वॉकी-टॉकी हैंडलिंग की कला को परखा गया।
इस परीक्षा के प्रसाइडिंग ऑफिसर कर्नल आरपी सिंह थे, जबकि डीएसटी और वेपन ड्रिल में 63 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। परीक्षा की सफलता में सुबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सुबेदार जितेन्द्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनंद कुमार और हवलदार आनंद प्रताप समेत पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ ने अहम योगदान दिया।
एनसीसी बी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा आगामी 30 मार्च 2025 को एपीएस अकादमी, सैनानी विहार, तेलीबाग, लखनऊ में आयोजित होगी। यूपी एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार और लखनऊ एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने परीक्षा में शामिल सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं।