
लखनऊ। न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर भी करारा हमला बोला।सीएम ने कहा कि न इस्लाम खतरे में है और न मुसलमान खतरे में है,अगर कुछ खतरे में है तो इनके वोट बैंक की राजनीति। भारत के मुसलमानों को एक बात समझनी होगी कि जब तक हिंदू सुरक्षित हैं तब तक वे भी सुरक्षित हैं। हिंदू ट्रेडिशन सुरक्षित है तो उनकी भी सुरक्षा निहित है।
ओवैसी कहते हैं कि आपके राज में इस्लाम खतरे में हैं, आप उनके ट्राडितों को ख़त्म कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि मुसलमान खतरे में नहीं है, इनके वोट बैंक की राजनीति खतरे में हैं, जिस दिन अपने पूर्वजों को भारतीय मुस्लमान समझ जायेगा इन सबके बोरिया बिस्तर बंध जाएंगे, इसलिए अपने बोरिया बिस्तर को दुरुस्त रखने के लिए इस प्रकार के भड़काऊ बातों को कहते हैं। सीएम ने कहा कि भारत के मुसलमानों को याद रखना होगा वे तभी सुरक्षित हैं जब हिंदू सुरक्षित है।
पाकिस्तान-बांग्लादेश की सच्चाई भूल सकते हैं क्या, हिंदू कहां खतरे में हैं, इस सवाल के जवाब पर सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर के अंदर क्या हुआ था, अभी बांग्लादेश में क्या हो रहा है,पाकिस्तान में क्या हुआ, इस जवाब पर सीएम से पूछा गया कि आप बांग्लादेश पाकिस्तान जाएंगे, आप कहां-कहां जाएंगे। इस पर सीएम ने कहा कि 1947 में विभाजन से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का ही हिस्सा था, ये इतिहास है और इस सच्चाई को आप झुठला नहीं सकते, इस सच्चाई को पूरा भारत जनता है। सीएम ने कहा कि हम इस सच्चाई को कैसे भूल सकते हैं, क्या पाकिस्तान में हमारी हिंगलाज माता का मंदिर नहीं है, बांग्लादेश में ढाकेश्वरी माता का मंदिर नहीं है, क्या हम इसको भूल जाएंगे। तमाम ऐसे धर्मस्थल हैं जो आज भी वहां पड़े हुए हैं, हिन्दुओं के साथ वहां किस तरह का व्यवहार हुआ।
सीएए कानून पर सीएम योगी ने कहा कि जो हिंदू आ चुके हैं, जो लोग इस्लाम खतरे की बात करते हैं उन लोगों ने यहां उन हिन्दुओं का भी विरोध किया।आप अनुमान करिए कि भारत में ही ये लोग हिन्दुओं का विरोध कर रहे हैं तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के अंदर क्या हाल हो रहे होंगे। सीएम ने कहा कि इनकी मानसिकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हिन्दुओं के प्रति इनके दुराग्रह कितने खतरनाक हैं और कितने छोटे स्तर के हैं।