
रिपोर्ट: दीपचंद शुक्ल।
दुद्धी(सोनभद्र)। मंगलवार को सिविल बार सभागार मे सिविल बार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे सचिव राजेंद्र प्रसाद एड.द्वारा वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी की लेखा -जोखा पेश किया गया, जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पास कर दिया।
इसके बाद अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के बाद एवं आपसी विचार विमर्श के बाद अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने वर्तमान कार्यकारिणी भंग की घोषणा की।कार्यकारिणी भंग होते ही संभावित उम्मीदवार अपनी अपनी पैनल बनाने मे जुट गए हैं और अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों के लिए दावेदारी पेश करते हुए समर्थन की अपील करने लगे।
कार्यकारिणी भंग के बाद एल्डर कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें एल्डर कमेटी चेयरमैन मुख्य चुनाव अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव को नामित किया गया, जबकि सहायक चुनाव अधिकारी छोटेलाल एड., रामेश्वर तिवारी,संतोष कुमार एवं प्रहलाद पाण्डेय को चुना गया।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी भंग हो गई हैं। 20 मार्च के बाद सिविल बार एसोसिएशन चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2025 तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा सकती हैं।
सिविल बार एसोसिएशन की बैठक मे मुख्य रूप से रामलोचन तिवारी,ओम प्रकाश मिश्रा, छोटेलाल, नंदलाल, सत्यनारायण यादव, शिवशंकर प्रसाद, प्रभु सिंह कुशवाहा, जवाहर लाल, अमिताभ जायसवाल, रामजी पाण्डेय, रामेश्वर राव, राजेंद्र प्रसाद, अंजनी सिंह, आशीष गुप्ता, रमेश यादव, महेंद्र जायसवाल, संजय यादव राकेश, आदर्श सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।