
बस्ती। जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधी नगर से पोषित 11 केवी कचहरी फीडर की विद्युत आपूर्ति 6 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
बताया गया है कि इस दौरान विकास भवन के पास कंडक्टर बदले जाने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण कचहरी, विकास भवन, कटरा, डॉ. सलीम का क्लिनिक, सरदार पेट्रोल पंप सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विद्युत विभाग ने बताया कि आवश्यक कार्य पूर्ण होने के उपरांत विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारु कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पूर्व से आवश्यक तैयारियां जैसे पानी आदि की व्यवस्था कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।