
बस्ती। जनपद में 33 केवी मालवीय रोड से पोषित 11 केवी PMC फीडर की कल सोमवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक बाधित रहेगी। यह बाधा फीडर पर आवश्यक कार्य किए जाने के कारण होगी।
बिजली विभाग के अनुसार, इस दौरान PMC 400 KVA, 250 KVA बेबी डाल, आर्य कन्या 250 KVA तथा विल्स होटल 100 KVA के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक तैयारियां कर लें, विशेष रूप से पानी की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर लें। कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारु कर दी जाएगी।