बस्ती। जनपद के वाल्टरगंज थाने में तैनात होमगार्ड को हेड कांस्टेबल द्वारा मारने-पीटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिला अस्पताल से इलाज कराने के बाद मंगलवार को होमगार्ड सुनील कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर हेड कांस्टेबल राकेश यादव के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग किया है।प्रकरण की शिकायत होमगार्ड ने एसपी गोपालकृष्ण चौधरी से भी किया है। इस बावत सीओ सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है। जांच कर आरोपित हेड कास्टेंबल पर उचित कार्रवाई होगी।
घटनाक्रम के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र के कनेथू बुजुर्ग गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र होमगार्ड है। उसकी ड्यूटी प्रयागराज में कुंभ मेले में लगी है। आरोप है कि बीते 15 दिसम्बर को प्रयागराज ड्यूटी करने गया था। यहां अचानक बीमार पड़ गया तो वहां से बस्ती भेज दिया गया।
आरोप है कि 18 दिसंबर को जब शाम पांच बजे वाल्टरगंज थाने पर आमद कराने गया तो वहां पर पहले से खड़े हेड कास्टेबल राकेश यादव ने आमद नहीं करने के लिए एक दूसरी महिला कांस्टेबल से कहा। इसका विरोध किया तो हेड कांस्टेबल ने थाना परिसर में ही बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया।
अभी तक इस मामले में हेड कास्टेबल राकेश यादव के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से होमगार्ड में आक्रोश है। होमगार्ड सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि राकेश यादव का पुरानी बस्ती थाने में तबादला हो चुका है इसके बावजूद वह वाल्टरगंज थाने में बना हुआ है। उसने मामले में दोषी सिपाही के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग किया है।
—————————————————