
-अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन।
अयोध्या। हर जरूरतमंद के लिए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने शहर के देवकली रोड स्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा के आवास पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. सीताराम अग्रवाल, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर, केटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम सिंह ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित करके किया। इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा कार्यक्रम प्रभारी भारती सिंह एडवोकेट कार्यक्रम संयोजक मंजूर खान व्यवस्था प्रमुख सचिन सरीन कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने अतिथियों को पटका पहनकर स्वागत व अभिनंदन किया।
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सीताराम अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों की जान बचाना मुख्य उद्देश्य है तथा मानवता की निशानी है इससे बड़ा पुण्य कर कोई नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथि डॉ. जावेद अख्तर ने कहा कि रक्तदान जाति धर्म समभाव का प्रतीक है यह कोई नहीं जानता कि किसका रक्त किसको नई जिंदगी देगा ऐसे कार्यक्रमों के लिए जितनी बधाई दिया जाए वह कम है।
अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि बहुत सी जिंदगी रक्त के बिना समाप्त हो जाती है एक व्यक्ति के रक्त से एक परिवार सुरक्षित रहता है ट्रस्ट के ऐसे कार्यक्रमों को और आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा
ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य ने कहा कि प्रथम रक्तदान में 25 लोगों ने रक्तदान करने वालों में भुज गुजरात प्रदेश के हितेश कपूर ने भी रक्तदान किया करने वालों में मंजूर खान, अंकित चौधरी, भारती सिंह, आरती शुक्ला, प्रतीक वैश्य, भाज्य मनीष मौर्य, गुड़िया, अनुराग खन्ना, आयुष अग्रवाल, राजेश मौर्य, अर्चना सिंह, ज्योति सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, राधा महेंद्र अजय अग्रवाल अंशु मल्होत्रा रेखा विश्वकर्मा राजकुमार जायसवाल ज्ञानपथ यादव रामकृष्ण महिंद्रा महंत कुमार गौड़ देवेश कुमार उतरनी अनंत राम सिंह शुभम गुप्ता तथा 35 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामबहल जी तथा संचालन कार्यक्रम प्रभारी ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने किया आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा किया कार्यक्रम में पूर्व विधायक जयशंकर पांडे संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पांडे दीपू का भी अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के संरक्षक निरंकार अग्रवाल न वर्मा उपाध्यक्ष सचिन सरीन उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष एकता टंडन ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर सचिन आरती शुक्ला शाहिद सो संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह ट्रस्ट की सचिव पूनम शर्मा गुड़िया मौर्य रेखा विश्वकर्मा बबीता यादव मीना श्रीवास्तव राजकुमार जायसवाल रविंद्र कुमार जिनकी बाबा कंचन राठौर अर्चना सिंह विक्रम प्रताप सिंह कंचन राठौर परविंदर कौर अनुराग खन्ना तथा कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित परिवार के आलोक व परमिंदर कौर ने ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण किया उनका स्वागत अभिनंदन ट्रस्ट परिवार के लोगों ने पटका पहन कर वह बुके देकर किया।