बस्ती। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के मण्डल महासचिव ठाकुर प्रेम नन्दवंशी के नेतृत्व में मंगलवार को अनेक संगठनों, राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि बस्ती जिला मुख्यालय पर भारत रत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर पार्क और उनकी मूर्ति स्थापित कराया जाय।
ज्ञापन के साथ सांसद राम प्रसाद चौधरी, अपना दल एस के शिव कुमार चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रभात कुमार गौतम, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मनोज कुमार राजभर, निषाद पार्टी से संदीप कुमार निषाद, आजाद समाज पार्टी के मेराज अहमद, सरदार सेना के वृजेश पटेल, भारत मुक्ति मोर्चा से आर.के. आरटियन, एआईएमसीईए से आलोक ठाकुर, राष्ट्रीय किसान मोर्चा से सुग्रीव प्रसाद चौधरी, बहुजन मुक्ति पार्टी से बुद्धेश राना, भीम आर्मी जय भीम से विक्रम गौतम आदि द्वारा दिया गया सहमति पत्र भी सौंपा गया।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के मण्डल महासचिव ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि भारत रत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर पार्क और प्रतिमा स्थापना कराने को लेकर निरन्तर प्रयास किया जा रहा है किन्तु प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी है। कहा कि जब तक पार्क और प्रतिमा का निर्माण नहीं हो जाता चरणबद्ध ढंग से प्रयास जारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में राम सुमेर यादव, कृपाशंकर, दुर्गेश चौधरी, ओंकार शर्मा, उमाशंकर शर्मा आदि शामिल रहे।