
बस्ती। जिन अमर हुतात्माओं ने देश के लिए अपने खून का एक एक कतरा न्यौछावर कर दिया। रक्तदान से उनकी श्रद्धांजलि अर्पित करना हर देशवासी के लिए गौरव का विषय है। रक्तदान महादान है। भारत स्वाभिमान के नेतृत्व में किसान सेवा समिति, युवा भारत और पतंजलि योग समिति की योग शिक्षिकाएं और शिक्षकों द्वारा 23 मार्च को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए ओमप्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती ने बताया कि संगठन लोगों को योग से रोगमुक्त करने के लिए प्रयासरत है। डॉ प्रवेश कुमार और डॉ नवीन सिंह संरक्षक पतंजलि योग समिति बस्ती ने बताया कि रक्तदान से किसी के जीवन की रक्षा का पुण्य तो मिलता ही है साथ ही शरीर की बीमारियों का नियंत्रण भी होता है।
डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी महामंत्री पतंजलि योग समिति ने कहा कि रक्तदान से न केवल प्राप्तकर्ता को लाभ होता है, बल्कि दाता को भी रक्तचाप और हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है साथ ही रक्तदान से शरीर से अतिरिक्त आयरन और अन्य पदार्थों का निष्कासन होता है, जो वजन कम करने में मदद कर सकता है।
कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने बताया कि रक्तदान से दाता को आत्म-संतुष्टि और समाज सेवा की भावना मिलती है। योग शिक्षक और शिक्षिकाओं का रक्त सकारत्मक ऊर्जा से भरपूर और सात्विक होता है जो प्राप्तकर्ता के लिए संजीवनी का काम करता है।
इस अवसर पर अजीत कुमार पाण्डेय, रश्मि गुप्ता, किरन जायसवाल, पुष्पा सिंह, राम मोहन पाल, नवल किशोर चौधरी, सुभाष चन्द्र आर्य, चंद्रप्रकाश चौधरी, कीर्ति, अनुराधा सिंह, अन्नू सिंह, जगत शर्मा आदि का सहयोग प्राप्त होगा।