
लखनऊ। समाजवादी आंदोलन के महानायक डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती प्रदेशभर में सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ सहित सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में डॉ. लोहिया के विचारों को स्मरण किया गया। मुख्य कार्यक्रम गोमती नगर स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क में हुआ, जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नव्व अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त, लखनऊ चौक स्थित लोहिया पार्क और डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया ने समाज को अन्याय के खिलाफ लड़ने का मार्ग दिखाया और समाजवादी विचारधारा का सशक्त आधार दिया। उन्होंने समानता, सामाजिक न्याय और आर्थिक समता के लिए सप्तक्रांति का सिद्धांत प्रस्तुत किया। उनकी ‘दाम बांधो’ नीति महंगाई के खिलाफ एक प्रभावी उपाय थी, जो आज भी प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है और किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में समाजवादी विचारधारा और मजबूत करने की जरूरत है।डॉ. लोहिया के विचारों को आत्मसात करने और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ समाजवादी पार्टी ने इस अवसर पर देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भी नमन किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि इन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, महिला प्रकोष्ठ, शिक्षक सभा, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदेशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर डॉ. लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।