बस्ती। जनपद में हर्रैया क्षेत्र अंतर्गत पेंदा ग्राम पंचायत की कोटे की दुकान का लाइसेंस एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की शिकायत पर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम से मिली रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
एसडीएम विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गांव के कोटेदार चंद्र प्रकाश सिंह की शिकायत करते हुए कार्ड धारकों ने आरोप लगाया था कि राशन वितरण करते समय कोटेदार कम अनाज देते हैं। कोटेदार कार्ड धारकों को निर्धारित तिथि पर बुलाकर फिंगर प्रिंट लगवाने के बाद अगले दिन अनाज देते हैं।
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल पूर्ति निरीक्षक गौर व कप्तानगंज की टीम ने गांव पहुंचकर आरोपों की जांच की थी। जांच में कोटेदार की १ पाए जाने की रिपोर्ट के आधार पर एसडी एम ने दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दी।