
•आज ही के दिन हम लोगों को मिला अपना संवैधानिक अधिकार और संविधान- बलिराम यादव
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। रविवार को जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारा झंडा रोहण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव द्वारा देश की महान विभूतियां द्वारा किए गए उनके कृतियों पर तथा उनके द्वारा किए गए योगदान पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत संविधान के नियमों के तहत अधिकार और कर्तव्य से संलिप्त संवैधानिक अधिकार को प्राप्त किया। जिसके तहत व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के इन सरकार के तीन अंगों के साथ प्रत्येक लोग जुड़कर अपना काम करेंगे। साथ ही साथ देश के सहयोग में अपना योगदान प्रदान करेंगे।

कहा कि जात-पात, धर्म मजहब से ऊपर उठकर भारत को एकता और संप्रभुता के सूत्र में बांधने का कार्य करने के लिए हम अनवर तत्पर रहेंगे, साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, एमओ शुक्ला जी, अजय कुमार त्रिपाठी आशुतोष पाल जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।