👉 मा0 विधायक खलीलाबाद, मा0 विधायक मेंहदावल, मा0 विधायक धनघटा, डीएम एसपी व सीडीओं ने श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित।
👉 सुशासन दिवस के अवसर पर मा0 रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह जी व मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण मा0 विधायकगण सहित अधिकारीगणों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा देखा और सुना गया।
👉 सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। आज बुधवार को भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह/सुशासन दिवस के अवसर पर मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकरी जयकेश त्रिपाठी द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया गया।
सुशासन दिवस के अवसर पर मा0 रक्षा मंत्री भारत सरकार व मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारीगणों सहित अन्य संम्भ्रात व्यक्तियों द्वारा देखा और सुना गया।
मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी ने भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सब के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने कहा कि आज श्रद्धेय अटल जी का जन्म दिवस ही नही बल्कि प्रधानमंत्री के रूप में इस देश को विकास की नई दिशा देने वाले नायक का जन्म दिन है। उन्होंने अटल बिहारी जी के समय में देश के अर्थ व्यवस्था एवं तकनीकी विकास को नई गति एवं प्रगति मिलने आदि से सम्बंधित बातों का साझा करते हुए कहा कि देश में चतुर्भुज मार्गो की शुरूआत का श्रेय, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को जाता है। उन्होंने कहा कि देश के चौमुखी विकास को लेकर बाजपेयी जी का जो विजन था वह पैसे और पद से कही बहुत बड़ा था यही कारण है कि आज हम सब उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे है।
मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’’ के साथ अपने सम्बोधन की शुरूआत करते हुए महामना अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजली व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी ने अपने शासन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत करते हुए गरीबों असहायों एवं समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिला कर देश को आगे बढाने का जो कार्य किया है इसी कारण आज पूरा देश अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि बाजपेयी जी नेता समाजसेवी के साथ-साथ उत्कृष्ट कवि एवं पत्रकार भी थे।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को उनकी कुशल विदेश नीतियों के कारण पूरे दुनिया में उन्हें लोक नायक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने अपने शासनकाल में देश को भय, भूख एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का जनकल्याणकारी कार्य किया है जिससे आज हम सभी उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे है।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी की सोच और नीतियों को आज मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिलाया जा रहा है। जो जमीनी स्तर पर भी स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है।
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मा0 विधायकगण द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी कुल 09 प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत प्रेरणात्मक नुक्कड़ नाटक की आकर्षक प्रस्तुति की गयी। मा0 विधायकगण द्वारा गर्भवती महिलाओं को अन्नप्रसन्न एवं गोद भराई की गयी। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के 05 लाभार्थियो को प्रतिकात्मक चाभी सौपी गयी। कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन के 05 लाभार्थियों मा0 विधायकगण द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जनपद के 145 स्वंय सहायता समूहों को 43 लाख 50 हजार की धनराशि एवं सामुदायिक निवेश निधि अन्तर्गत 112 स्वंय सहायता समूहों को रू0 01 करोड़ 68 लाख की धनराशि की डेमो चेक प्रदान की गयी।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को नमन करते हुए उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों का आभार व्यक्त किया और शासन की मंशा के अनुसार समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो एवं पात्र व्यक्तियों/महिलाओं तक सुचारू रूप से पहुॅचाये जाने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, मुख्य चिकित्साधिक्षक डा0 भवनाथ पाण्डेय, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, छात्र/छात्राएं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।