बस्ती। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह ने बताया है कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड बस्ती मण्डल द्वारा 17 दिसम्बर मंगलवार को मण्डल स्तर पर उत्कृष्ट माटीकला के कार्य करने वाले कारीगरों को उनके उत्कृष्ट उत्पादों हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयन समिति द्वारा चयन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मण्डल के प्रथम विजेता को धनराशि रू0-15000.00 द्वितीय विजेता को धनराशि रू0-12000.00 एवं तृतीय विजेता को रू0-10000.00 प्रदान किया जाएगा, समस्त कार्यक्रम जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट विकास भवन बस्ती में अयोजित किया जाएगा।
———