•आम जनता द्वारा ग्राम प्रधान के द्वारा कराये गये कार्यों की की गई सराहना।
संत कबीर नगर। जनपद में नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गालिमपुर में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम द्वारा आज बृहस्पतिवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत में आयोजित खुली बैठक में बीआरपी ज्ञान सिंह के नेतृत्व में सोशल आडिट टीम के द्वारा प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का उपस्थिति दस्तावेजों से मिलान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी अभिलेख रखे गये। तकनीकी सहायक इंद्रजीत यादव तथा ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अजय शर्मा मौके पर मौजूद पाए गए। आडिट टीम ने मिलान कर अपनी संतुष्टि जताई तथा ग्रामीणों द्वारा आम सहमति जताई गई। साथ ही साथ ग्राम प्रधान के कार्यों के प्रति धन्यवाद करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हमारा प्रधान विकास के मामले में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं करता बल्कि विकास के लिए हर लड़ाई लड़कर ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता है हम सब प्रधान के साथ रहते।
इस दौरान कुछ मनरेगा मजदूरों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी को कम बताया गया तथा आडिट टीम के माध्यम से अपनी मजदूरी को और बढ़ाने के लिए शिकायत दर्ज कराते हुए शासन को सूचित करने के लिए आग्रह किया गया। उक्त खुली बैठक में ग्राम प्रधान तथा गालिमपूर के ग्रामीण उपस्थित पाए गए।