
रिपोर्ट: के. के. मिश्रा, संवाददाता
संत कबीर नगर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को कल जिला कारागार, संत कबीर नगर में श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कारागार के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों ने भाग लिया।



कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके प्रति भावपूर्ण नमन के साथ हुई। अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
अंबेडकर जयंती के इस पावन अवसर पर बंदियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई, जिससे उनमें उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया। साथ ही, “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलने वाले “15 दिवसीय उत्सव कार्यक्रम” की शुरुआत भी इसी दिन से की गई।
इसी क्रम में जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों ने देशभक्ति गीतों और बाबा साहब के विचारों से प्रेरित प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान कारागार प्रशासन ने बंदियों को डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने का संदेश दिया।