
•कवि सम्मेलन में रचनाओं पर गूंजे ठहाके, देर रात तक कवियों ने लूटी वाहवाही।
•पद्म श्री गोपालदास नीरज की स्मृति में आयोजित हुआ ‘‘निरन्तर नीरज’’ कार्यक्रम का आयोजन।
बस्ती। पं0 अटिल बिहारी बाजपेई आडिटोरियम में पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त हिन्दी कवि स्व0 गोपाल दास नीरज की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गो-सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी, अकुंर वर्मा, दयाशंकर मिश्रा, कवि डा0 सर्वेश अस्थाना, डा0 देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, जयन्त मिश्र, के0डी0 मिश्र ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए दीप जलाकर समारोह का शुभारम्भ किया।


महेश शुक्ल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व0 गोपाल दास नीरज ने साहित्य के क्षेत्र मे भारत को पूरे विश्व मे नया आयाम दिया है उनकी रचनाओं को किताबों से लेकर बालीबुड तक आम जनमानस को उत्साहित कर रही है। उनकी रचनाएं हम सभी लोगो के लिए प्रेरणा है। साहित्य को बढ़ावा देने मे बस्ती जनपद की भूमि का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आजादी की लड़ाई मे साहित्यकारों, कवियों की अहम भूमिका रही है जिसको भुलाया नहीं जा सकता। बस्ती मे जन्में आचार्य राम चन्द्र शुक्ल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, लक्ष्मी, नारायण लाल, रंग पाल सहित अन्य साहित्यकारों ने बस्ती जनपद को विश्व के मानचित्र पर स्वर्ण अक्षरों मे वर्णित किया है जिसको बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन निरन्तर होना चाहिए।
कवि डा0 सर्वेश अस्थाना ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति किया। जिसके बाद 8 वर्षीय गरिमा श्रीवास्तव ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया। डा0 सबा बलरामपुरी ने मोहब्बत को रूसवाइयों से है बचाना, डा0 विनोद उपाध्याय प्यार की हर कड़ी समझते है कृष्ण की बांसुरी समझते है, डा0 सुरेश अवस्थी ने लाओं कहीं से आग मशालों के वास्ते कब से तरस रहे है उजालों के वास्ते, महेश प्रताप श्रीवास्तव ने जो भी है हमारा जो हमारा नहीं होगा तो कोई और हमको गंवारा नही होगा, राहुल शर्मा ने अगर लिखोगे वसीयत अपनी जो जान पाओगे ये हकीकत, डा0 सर्वेश अस्थाना हम राम पर कविता लिखना चाहते थे, डा0 रामकृष्ण लाल जगमग ने लैला बोली कैश से पूंछ रहे क्या हाल, नदीम फरूर्ख, राव अजात शत्रु, प्रो0 शैलेश गौतम, श्याम द्विवेदी पकंज,श्री रंग पाण्डेय, शहबाज तालिब तथा पवन आगरी ने अपनी रचनाओं से वाहवाही लूटी।
गोपाल दास नीरज के सुपुत्र शशांक नरज ने भी अपनी रचनायें प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 ज्ञानेन्द्र दीपक द्विवेदी ने किया और संचालन डा0 सर्वेश अस्थाना ने किया। कार्यक्रम मे डा0 राम कृष्ण लाल जगमग द्वारा लिखी गयी पुस्तक नन्हे मुन्हों का संसार का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा नेत्री रोली सिंह, राजाराम यादव, अशोक श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र गौतम, जगदीश शुक्ल, इरफान मलिक, सन्तोष सिंह, विनय शुक्ला, मानवी सिंह, राहुल चौधरी, सर्वेश श्रीवास्तव, अमित सिंह, राजेश चित्रगुप्त, अश्वनी श्रीवास्तव, चन्द्र भूषण मिश्र,असगर जमील, राजेन्द्र उपाध्याय, दिनेश श्रीवास्तव, हरि प्रकाश श्रीवास्तव, हसन ताकीब रिजवी, रघुनाथ सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, दीपक सिंह प्रेमी, अफजल अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन अनुराग श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में अनुराग श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव और देवेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया और कवियों तथा अतिथियों का अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया।