
साऊंघाट(बस्ती)। इन दिनों जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ओड़वारा बाजार सहित कुर्थिया, बटेला और बनकसही गांव में पागल लंगूर का खौफ है। लंगूर के डर से छोटे बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। मार्निंग वॉक पर लोगों ने निकलना बंद कर दिया है। दुकानदार खौफ के कारण दुकान खोलने से बच रहे हैं। लोगों का कहना है कि लंगूर अचानक टूट पड़ता है। पंजे व दांत से काटकर लहुलुहान कर भाग जाता है।
क्षेत्र के प्रधानों व ग्रामीणों ने मुंडेरवा पुलिस से लंगूर से बचाव के लिए गुहार लगाई है। लंगूर अब तक करीब ढाई दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। डेढ़ दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लोगों ने बताया कि दो-तीन दिनों से बंदर ने सबका जीना हराम कर दिया है। चाय, पान, फल, सब्जी आदि की दुकानों पर काफी नुकसान कर चुका है। दुकानों के सामान उठाकर नीचे फेंक देता है। अगर कोई बचाव के लिए सामने आता है तो उस पर तेजी से हमला कर घायल कर देता है।
ग्राम प्रधान इरफान अहमद खान, ज्योति देवी, राजन चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी ने वन विभाग व जिला प्रशासन से अपील किया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदर को पकड़वाकर दूर छोड़वाया जाए। इस बाबत डीएफओ ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बंदर पकड़ने वाली टीम से बात करके उसे पकड़वाने का प्रयास किया जा रहा है।