
जोधपुर(राजस्थान)। जोधपुर संभाग के फलोदी क्षेत्र के कालू पाबूजी गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपति ने पहले अपने तीन बच्चों को ज़हर देकर बेहोश किया, फिर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। इसके बाद पति-पत्नी ने खुदकुशी की भी कोशिश की, लेकिन समय रहते बचा लिया गया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 12 वर्षीय हरीश, 9 वर्षीय किरण और 2 साल की बच्ची नत्थू के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों को पहले कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, फिर खाने में कीटनाशक मिला दिया गया। इसके बाद धारदार हथियार से बच्चों की गर्दन और हाथ की नसें काट दी गईं।
पुलिस पूछताछ में मां जतनो देवी ने बताया कि पति शिवलाल के साथ उसका अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता था। घटना से कुछ दिन पहले ही शिवलाल ने अपनी सबसे छोटी बेटी नत्थू को ननिहाल से लाकर घर लाया था। इसके बाद ही उसने पूरे परिवार को खत्म करने की योजना बनाई।
वारदात के बाद दोनों पति-पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाली गुड्डी नाम की महिला ने दी, जब स्कूल की वैन आने पर भी बच्चे घर से बाहर नहीं निकले।
पुलिस को मौके से एक ब्लेड, चाकू और कीटनाशक की खाली शीशी बरामद हुई है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की जांच जारी है।
गांव में इस घटना के बाद शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार में किसी बड़े विवाद की जानकारी नहीं थी, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है।
00