
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई एक नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम उनकी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर के सामने बने शौचालय में गई थी। जहां से वापस आते समय घर के बगल स्थित गली में गांव के ही दो युवक मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे। जैसे ही उनकी पुत्री आई तो दोनों युवकों ने उसका मुंह दबाकर उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और गांव के किनारे तालाब पर ले गए। जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। थोड़ी देर बाद जब अपने घर पहुंची तो रोते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया। जब परिवार के लोग घटना की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपियों के परिजन उन्हें गाली देते हुए उनकी पिटाई कर दी। तथा आरोपियों के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि तुम्हारी पुत्री का वीडियो बनाए हैं। जिसको हम वायरल कर देंगे।
वहीं घटना के बाद पीड़ित किशोरी बेहोश हो गई। जिसे इलाज के लिए परशुरामपुर स्थित अस्पताल में ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे अयोध्या के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, क्षेत्राधिकार हर्रैया संजय सिंह, थानाध्यक्ष परशुरामपुर व थानाध्यक्ष छावनी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई।
वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकार हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।