बस्ती। जनपद के अंतर्गत कप्तानगंज पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर महुललानी बुजुर्ग के पास पण्डुल घाट कप्तानगंज मार्ग पर पुरानी मुकदमे की बात को लेकर हत्या का प्रयास करने से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेन्द्र कुमार मिश्र मय टीम व प्रभारी एसओजी उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना कप्तानगंज पर मु०अ०सं० 233/24 धारा 109(1), 3(5) BNS से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्त 1. सेवालाल पुत्र रामानन्द निवासी पण्डुल घाट भरकहवा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 32 वर्ष, व 2. मो० साहिल पुत्र मो० इलियास निवासी बैरागल थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 20 वर्ष को आज बृहस्पतिवार को समय करीब 11.15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से बरामद अपाची UP 55 M 8998 मोटसाईकिल कब्जा पुलिस मे लेकर बाहन को 207 mv act मे सीज किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को मा० न्यायालय रवाना किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि
दिनांक 31.12.2024 को समय लगभग 06.00 बजे शाम को रईस इहमद पुत्र हनीफ निवासी खजुहा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती लकड़ी कटाकर ग्राम चौवपेडवा से अपने घर खजुहा जा रहा था की रास्ते में ग्राम महुललानी बुजुर्ग के पास पण्डुल घाट कप्तानगंज मार्ग पर पुरानी मुकदमें की बात को लेकर मो० सेराज पुत्र सैयद निवासी बैरागल थाना दुबौलिया जनपद बस्ती तथा सेवालाल पुत्र रामानन्द निवासी पण्डुल घाट भरकहवा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती व मो० साहिल पुत्र मो० इलियास निवासी बैरागल थाना दुबौलिया जनपद बस्ती एक अपाची मोटर साइकिल पर सवार होकर अभियुक्त सेराज द्वारा रइस अहमद को पिछे से गोली मारकर भाग गये, घायल रईस अहमद को स्वास्थ केन्द्र कप्तानगंज लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल बस्ती से बेहतर ईलाज हेतु ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया जिसका इलाज ट्रामा सेन्टर लखनऊ में चल रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेन्द्र कुमार मिश्र, प्रभारी एसओजी उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय, उ0नि0 प्रहलाद यादव, हे0का0 इरशाद खाँन, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 अभय कुमार उपाध्याय, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 चन्दन भारती एसओजी टीम, का० सतीश कुमार, का० पंकज सिंह थाना कप्तानगंज शामिल रहे।