बस्ती। जनपद बस्ती में उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा 2025 में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है। आरोपी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा सेंटरों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी, तभी बस्ती की सेंट जेवियर्स हाई स्कूल पंचपेडिया से जानकारी आई कि एक युवक संदिग्ध है जो खुद परीक्षार्थी नहीं है। मौके पर विद्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को विद्यालय प्राचार्य ने सूचना दी।
बता दें कि आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा उसी क्रम मे केन्द्र अधीक्षक द्वारा प्राप्त सूचना पर सेंटर कोड 4426204 सेंट जेवियर्स हाई स्कूल पचपेडिया रोड बस्ती में ड्यूटीरत उ0नि0 अयुब खान द्वारा अयोध्या प्रसाद की जगह परीक्षा देने आये अजय यादव उपरोक्त को रविवार को समय करीब 04.25 बजे गिरफ्तार किया गया।
प्राथमिक पूछताछ में सूचना सत्य पाए जाने पर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 9/25 धारा 319(2), 318(4), 338,336(3), 340( 2),61( 2) व 6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद को हिरासत पुलिस में लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया:-
उपरोक्त घटना मे अन्य अभियुक्तगण की संलिप्ता के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला की अजय यादव पुत्र संतोष कुमार यादव निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है जो कि पैसों की लालच मे अपने रिस्तेदार अकित यादव तथा एक अन्य व्यक्ति पन्नेलाल यादव निवासी अम्बेडकरनगर के सहयोग से पन्नेलाल के भतीजे अयोध्या प्रसाद की जगह पर परीक्षा मे शामिल हुआ। इनके मध्य लगभग 08 लाख रूपये मे इस परीक्षा को पास कराने की बात तय हुई थी सभी अभियुक्तगणों ने अक्टूबर में षणयंत्र के तहत प्रवेश फार्म भरते समय ही फार्म पर अयोध्या प्रसाद की फोटो की जगह अजय यादव का फोटो लगा दिया तथा हस्ताक्षर भी अजय यादव से अयोध्या प्रसाद के नाम का करवाकर फार्म भरवा दिया गया। मौके पर पन्नेलाल यादव द्वारा फार्म भरने के दौरान अमित यादव के जरिये 1 लाख रुपया अजय यादव को विभिन्न माध्यमों से दिलवाया गया जिसमें अजय यादव ने अपने कर्जदारों के खाते में अमित यादव से पैसे मंगवाये फिर दिसम्बर में बस्ती परीक्षा सेन्टर पड़ गया तब पुनः अयोध्या प्रसाद ने पन्ने लाल के माध्यम से 1 लाख 5 हजार रुपये 55 हजार तथा 50 हजार के रुप मे अमित यादव के खाते में डलवाये तथा पन्नेलाल ने अमित व अजय यादव का टिकट टुन्डला से बस्ती तक कराने का खर्चा भी दिया। अमित यादव ने परीक्षा के ठीक एक दिन पहले 50 हजार रुपये पुनः कैश अजय यादव को दिया तथा बाकी का पैसा परीक्षा के बाद देने को बताया।
ऐसे पकड़ा गया फर्जी युवक:-
अजय यादव 55 हजार रुपया लेकर बस्ती परीक्षा देने चला आया परीक्षा सेन्टर पर सतर्कता व के0 वाई0 सी0 वैरिफिकेशन में अजय यादव के फोटो मिस मैच होने के कारण सेन्टर पर अजय यादव पकड़ा गया तथा उसके बाद पुलिस ने अमित यादव को रोडवेज के पास से 55 हजार रुपये जो अजय ने अमित को रखने के लिए दिया था। दूसरा अभियुक्त अमित यादव सोमवार को समय 06.24 बजे रोडवेज बस स्टेण्ड के पास रैन बसेरा से गिरफ्तार किया गया तथा परीक्षा दूसरे के स्थान पर देने के एवज मे लिये गये 55000 रु0 अमित यादव के पास से बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय अभियुक्तगणो को रिमांड हेतु भेजा गया। अन्य दो अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीमे लगाई गयी है तथा जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद और अमित यादव पुत्र राकेश बाबू निवासी नगला नैनसुख थाना जलेशर जनपद एटा।
बरामदगी का विवरण- 55,000 रुपये नगद। एक अदद आधार कार्ड, जिस पर कूट रचित तरीके से अयोध्या प्रसाद की जगह अभियुक्त अजय द्वारा अपना फोटो एडिट कर लगाया गया था। एक अदद कूटरचित एडमिट कार्ड, जो अयोध्या प्रसाद की जगह अजय यादव द्वारा प्रयोग किया जा रहा था। एक अदद कूटरचित एपलिकेशन फार्म
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राणा देवेंद्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती। उ0नि0 अतुल कुमार अंजान थाना कोतवाली जनपद बस्ती। उ0नि0 विश्वमोहन राय , उ0नि0 अयुब खान, हे0का0 राघवेन्द्र, का0 धनन्जय यादव, का0 दुर्गेश यादव और का0 मनीष यादव शामिल रहे।