
•खून के दाग ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया, पीड़िता के जीजा के भाई ने घटना को दिया था अंजाम।
बहराइच। नाबालिग मंद बुद्धि बालिका से बलात्कार करने वाले दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के जीजा का भाई बालिका से दुष्कर्म करने के बाद हालात गंभीर होने पर उसे रास्ते के किनारे छोड़कर कर फरार हो गया था।
बीते बुधवार देर शाम को नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी नाबालिक मंद बुद्धि बालिका मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित अपनी बड़ी बहन के घर से वापस आ रही थी तभी रास्ते में अज्ञात युवक द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया और बालिका की हालात गंभीर होने पर उसे छोड़कर फरार हो गया । राहगीरों ने रास्ते के समीप बालिका को गंभीर हालत में पड़े देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बालिका को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बलात्कार के अभियोग से संबंधित मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए पुलिस टीम द्वारा पीडिता के जीजा के भाई 23 वर्षीय अखिलेश पुत्र पहलवान निवासी जयरामपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रतहिया से रामपुर छगड़हवा जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आरोपी की निशानदेही पर घटना के दिन उसके द्वारा पहने जैकेट को बरामद किया गया है जिस पर खून के निशान मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पोर्न फिल्म देखने के बाद घटना को अंजाम दिया था।