
बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी अधिनिमय के अन्तर्गत एक महिला व एक युवक को गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्ता मंजू देवी पत्नी अशोक कुमार सा0 भरौली बाबू थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के विरूद्ध मु0अ0सं0- 25/25 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त राजेश पुत्र निर्मल सा0 केशवारा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के विरूद्ध मु0अ0सं0 26/25 धारा 60 EX ACT का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्ता की गिरफ्तारी का दिनांक 16.02.25 समय 08.53 बजे, घटना स्थलः- बहद ग्राम भरौली बाबू मोड़ से की गई तो वहीं अभियुक्त के गिरफ्तारी का दिनांक 16.02.25 समय 11.27 बजे, घटना स्थलः- बहद ग्राम पूर्सिया नहर पुल से 20 कदम पर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता इस प्रकार है मंजू देवी पत्नी अशोक कुमार सा0 भरौली बाबू थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 52 वर्ष तथा राजेश पुत्र निर्मल सा0 केशवारा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष।
बता दें कि पुलिस ने अभियुक्ता के पास से एक प्लास्टिक के झोले में 10 पाउच बंटी बबली देशी शराब तथा अभियुक्त के पास से एक प्लास्टिक के झोले मे 15 अदद पाउच बंटी बबली देशी शराब बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल शमशेर अहमद खाँ, हे0का0 लखीचन्द गुप्ता, हे0का0 धीरेन्द्र यादव, का0 रोहित यादव, का0 रत्नेश कुमार व म0का0 पूजा सिंह थाना वाल्टरगंज जनपद शामिल रहे।