
बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अर्जुन चौधरी और अमित यादव को गिरफ्तार किया है। इन दोनों अभियुक्तों पर संगठित रूप से अपराध करने का आरोप है, जिसके चलते थाना पुरानी बस्ती में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को वादी द्वारा थाना पुरानी बस्ती में सूचना दी गई थी कि उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली (स्वराज, गाड़ी संख्या UP51-BB6440), जो HP पेट्रोल पंप, जिगीना पर खड़ा था, अज्ञात चोरों द्वारा 30 सितंबर 2024 को चोरी कर लिया गया। इस मामले में थाना पुरानी बस्ती में मु0अ0सं0 193/2024 धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान अभियुक्त पंकज चौधरी उर्फ गोलू पुत्र जंगीलाल चौधरी निवासी ककरही थाना महुली जनपद संत कबीर नगर, अर्जुन चौधरी पुत्र भागवत चौधरी निवासी ककरही थाना महुली जनपद संत कबीर नगर और अमित यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी रामपुर हलवारी, थाना महाराजगंज, जनपद अयोध्या, के नाम सामने आए। तीनों आरोपियों को 07 अक्टूबर 2024 को नेपाल ले जाते समय चैनपुरवा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया था उसके उपरान्त सभी अभियुक्त जमानत पर बाहर थे। यह स्पष्ट हुआ कि इन अपराधियों ने आर्थिक लाभ के उद्देश्य से संगठित अपराध को अंजाम दिया था, जिससे क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल था। इसी कारण गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। जिलाधिकारी बस्ती के अनुमोदन के बाद मु0अ0सं0 61/2025 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। इस अभियान के तहत 19-20 मार्च 2025 की रात को अर्जुन चौधरी और अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास: मु0अ0सं0 193/2024, धारा 303(2) BNS, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती। मु0अ0सं0 61/2025, धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर अधिनियम, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेश सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत,प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा उ0नि0 ओम प्रकाश मिश्रा, थाना पुरानी बस्ती उ0नि0 शैलेन्द्र शुक्ला, हे0कां0 राकेश यादव, का0 जयराम यादव, का0 अनिल कुमार, का0 बलवंत, थाना पुरानी बस्ती शामिल रहे।