बस्ती। थाना कोतवाली बस्ती पुलिस द्वारा नकबजनी करने से संबंधित अभियुक्तों को चोरी गए सामानों/ मालों व घटना में प्रयुक्त हथियारों/ उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नकबजनी के संबंध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 438/2024 धारा 331(4), 305(ए), 317(2) BNS से संबंधित अभियुक्तों यथा क्रमशः 1- गोरख यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव 2- अमरजीत यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव को आज मंगलवार को समय करीब-04:15 बजे मुड़घाट (उनके घर के सामने से) से 1- एक पेटी छमिया ब्रांड 45 पाउच 2- आठ पाउच बंटी-बबली व चार खाली पाउच 3-एक अदद लोहे की रॉड (आला नकब) 4-एक अदद बैग, दो दुपट्टा (घटना में प्रयुक्त) के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है कि गोरख यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव उम्र 27 वर्ष निवासी मुड़घाट थाना कोतवाली जनपद बस्ती तथा
अमरजीत यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष निवासी मुड़घाट थाना कोतवाली जनपद बस्ती है। चोरी के मालों की बरामदगी का विवरण इस प्रकार है – एक पेटी छमिया ब्रांड देशी शराब कुल 45 पाउच; आठ पाउच बन्टी बबली भरा हुआ व चार पाउच बण्टी बबली खाली, एक अदद लोहे की रॉड आला नकब (दुकान की कुण्डी तोड़ने में प्रयुक्त); कपड़े (घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहने हुए) व एक अदद बैग तथा रूपया कुल 4,200/- (दुकान के काउन्टर से चोरी गये)।
गिरफ्तार अभियुक्त में गोरख यादव का आपराधिक इतिहास है। इस पर मु0अ0सं0- 383/ 2022 धारा 323, 504, 506, 354 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार/ बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी उ0नि0 विश्व मोहन राय, उ0नि0 रामानन्द सिंह चौकी प्रभारी बड़ेबन, हे0का0 शैलेश शर्मा, कां0 शैलेन्द्र यादव, कां0 राम सिंह चौकी बड़ेबन थाना कोतवाली शामिल रहे।