
•हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराता था गिरोह, पुलिस ने नौ चोरों को पकड़ा
•एसओजी, छावनी व कप्तानगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
•चोरी के बाद कई जिले में करते थे डीजल बिक्री, खरीदार पुलिस के निशाने पर
बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को एसओजी, छावनी व कप्तानगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1800 लीटर डीजल, एक कार व चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने बताया कि वे चोरी किया हुआ डीजल बस्ती व आसपास के जिलों में ले जाकर को बेच देते हैं।
डीजल चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कप्तानगंज व छावनी थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हाईवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी की वारदात काफी दिनों से कर रहे थे। पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गढहा गौतम के राजपूत ढाबे के पास से सचिन दुबे निवासी जीजीरामपुर, छावनी, सत्यम दुबे निवासी नगरा दुबे हर्रैया व पवन गुप्ता निवासी ककराखुर्द, परसरामपुर के कब्जे से 450 लीटर और छावनी थानाक्षेत्र के पचवस अंडरपास के निकट से अंकुर पांडेय निवासी मुस्तफाबाद, थाना अहिरौली, आंबेडकरनगर, प्रिंस वर्मा निवासी गनेशपुर वेसौरा, गासाईगंज, अयोध्या, मिंटू उर्फ दीवेन्द्र शेखर निवासी भटपुरवा, भीटी आंबेडकरनगर, भीम पांडेय निवासी मुस्तफाबाद, थाना अहिरौली, आंबेडकरनगर, राकेश गुप्ता निवासी नगराबदली, छावनी, बस्ती व अतुल पटेल निवासी सारंग बालिनवा अहिरौली, आंबेडकरनगर के पास से 1350 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी नौ आरोपितों को पुलिस विधिक कार्रवाई कर जेल रवाना कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय, एसएचओ कप्तानगंज उपेन्द्र मिश्रा, एसओ छावनी भानुप्रताप सिंह, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत व उनकी टीम शामिल रही।

चोरी का डीजल खरीदने वाले पर होगी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीजल चोरी को चोरों से खरीदने वालों की पहचान की जा रही है। जितने लोगों ने चोरी का डीजल खरीदा है। उन्हें पुलिस चिन्हित कर रही है। सभी के खिलाफ चोरों को संरक्षण देने व चोरी का डीजल खरीदने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।