
लखनऊ। जनपद के थाना माल क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी का ई-रिक्शा चला रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी का ई-रिक्शा लेकर जेहटा से कस्बा माल की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए चेकिंग अभियान तेज किया और यूको बैंक के पास एक ई-रिक्शा को रोक लिया। जब पुलिस ने चालक से वाहन से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका।
पूछताछ में उसने अपना नाम अमरजीत पुत्र हुलासी निवासी ग्राम भदेसरमऊ, थाना मलिहाबाद, लखनऊ बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह ई-रिक्शा करीब एक माह पहले नीबू पार्क फूल मंडी, थाना चौक से चोरी किया था और पहचान छिपाने के लिए इसकी नंबर प्लेट बदल दी थी। चोरी का वाहन इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना माल में मामला दर्ज किया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मो. रोशन के नेतृत्व में आरक्षक पंकज कुमार और जोगेंद्र कुमार शामिल थे। लखनऊ पुलिस की मुस्तैदी से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई, जिससे वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश जाएगा और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।