•मां की हत्या की प्रतिशोध में घटना को दिया अंजाम।
बस्ती। कातिलाना हमले में शामिल बदमाशों का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम रही है। दो दिन बाद भी खाली हाथ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसओजी टीम को भी लगा दिया गया है। टीमें संभावित ठिकानों पर आरोपितों की तलाश करने में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं लग सका है।
गौरतलब है कि मंगलवार को देर शाम कप्तानगंज थानाक्षेत्र के महुलानी गांव के पास पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने खजुहा गांव के रहने वाले रईस के कंधे में पीछे से गोली मार दी थी।बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल रईस को जिला अस्पताल में इलाज के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने में उसके गांव के ही सिराज समेत दो लोगों पर गोली मारने का आरोप है। अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने महुलानी खुर्द गांव के पास सुनसान स्थान पर घटना को अंजाम दिया था।
घटना उस वक्त हुई जब लकड़ी के कारोबारी रईस दुबौलिया थानाक्षेत्र के अपने दूसरे मकान बैरागल गांव से अपनी बाइक पर सवार होकर कप्तानगंज की तरफ आ रहे थे। बदमाश पंडूल घाट से ही उनका पीछा कर रहे थे। पता चला है कि सेराज व रईस के बीच दो वर्षों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। सेराज की मां के गैर इरादतन हत्या के मामले में 45 वर्षीय मोहम्मद रईस आरोपित हैं। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। स्वजन के अनुसार इसी रंजिश को लेकर सेराज ने अपने साथी के साथ मिल कर रईस को गोली मारी है।
—
रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश के लिए टीमें गठित
पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रेया संजय सिंह ने बताया कि कप्तानगंज के महुलानी गोलीकांड में घायल रईस की पत्नी नूरातारा की तहरीर पर सेराज अहमद पुत्र सैय्याद अली निवासी बैरागल थाना दुबौलिया व एक अन्य के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कप्तानगंज पुलिस के अलावा एसओजी के प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय व उनकी टीम को लगाया गया है। आरोपितों के संपर्कियों से भी पूछताछ की जा रही है।
—
कातिलाना हमले में 10 वर्ष की सजा का प्रावधान
आपराधिक मामलों के जानकार क्रिमनल अधिवक्ता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की नए कानून में बीएनएस 109 (1) के तहत जानलेवा हमले के अपराध के लिए दोषी साबित हो जाने पर अदालत से दस वर्ष तक की सजा हो सकेगी, और जुर्माने से भी दंडित किया जा सकता है।
उठाए गए आरोपित के रिश्तेदार
महुलानी गोलीकांड में आरोपित सेराज के रिश्तेदार को पुलिस ने उनके घरों से उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वैसे आरोपित व घायल दोनों आपस में संबंधी बताए जाते हैं दो साल पहले सेराज की मां की गैर इरादतन हत्या के मामले के बाद दो परिवार में दुश्मनी बढ़ गई। हालांकि दो महीने पहले दोनों के बीच सुलह होने की बात भी कही जा रही है।