
रुधौली (बस्ती)। थाना रुधौली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार द्वारा क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों, दुकानदारों, पेट्रोल पंप मालिकों व अन्य प्रमुख व्यापारियों के साथ आज एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराध नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करना था।

गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि यदि वे अधिक मात्रा में नकदी या आभूषण इत्यादि लेकर आवागमन करते हैं तो आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, संदिग्ध और संवेदनशील मार्गों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
गोष्ठी में सर्राफा व्यवसायियों के अध्यक्ष ओमनाथ सोनी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी, मंडल अध्यक्ष सुजीत सोनी सहित अन्य प्रमुख व्यापारियों में राधेश्याम, दिनेश कुमार सोनी, हरीश कुमार, घनश्याम सोनी, आशुतोष कुमार सोनी, लवकुश सोनी, प्रमोद सोनी, बालक राम सोनी, अखिलेश सोनी, गुलाबचंद सोनी, रवि वर्मा, अनिरुद्ध अग्रहरि, शशिकांत सोनी, कृष्ण बिहारी सोनी, अजय कुमार, उदय प्रताप सिंह, विकास सिंह, ओंकार नाथ सोनी आदि ने भी भाग लिया।
बैठक में व्यापारियों द्वारा महादेव सिंह रोड, बखिरा रोड, डुमरियागंज रोड आदि प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे प्रशासन ने सहर्ष स्वीकारते हुए यथाशीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि यदि कोई परिवार पूरे परिवार सहित घर छोड़कर बाहर जाता है, तो पुलिस को सूचना देने पर उनके घर की सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार बल तैनात किया जाएगा।
गोष्ठी में “ऑपरेशन नाकाबंदी” योजना के तहत क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों और संदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रगति पर भी चर्चा हुई। यह कदम स्थानीय अपराधों की रोकथाम के लिए अत्यंत प्रभावी माना जा रहा है।
बता दें कि गोष्ठी का उद्देश्य प्रशासन और व्यापारियों के बीच समन्वय को मजबूत बनाना और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना रहा, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सराहा।