–नहर के किनारे पानी में शव मिलने की जानकारी के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी।
अयोध्या। जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित तेन्धा गांव के पास सुल्तानपुर फैजाबाद यूनिट ब्रांच नहर के दक्षिणी नहर में 50 वर्षीय अधेड़ का बोरे में भरा शव पानी में मिलने के के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने अधेड़ का शव पानी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान में जुट गए। जहां अधेड़ के शव की पहचान जगदंबा प्रसाद कोरी पुत्र रामसनेही करी निवासी तेन्धा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेन्धा गांव निवासी जगदंबा प्रसाद कोरी बीते रविवार की देर रात अपने घर से लापता हो गए थे और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था। लापता होने के दूसरे दिन बीते सोमवार को ग्राम प्रधान राजू कनौजिया के साथ जगदंबा प्रसाद कोरी का बेटा कुमारगंज थाने पहुंचा था और अपने पिता के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। एक सप्ताह बाद मंगलवार को सुबह करीब 10ः00 बजे ग्रामीणों ने नहर के पानी में किनारे की तरफ औंधे मुंह पड़ी लाश देखा और पुलिस को सूचना दी। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और अधेड़ का शव पानी से बाहर निकल गया और उसकी पहचान लापता हुए जगदंबा प्रसाद कोरी के रूप में हुई। पुलिस ने अधेड़ का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि अधेड़ की पत्नी का गांव के ही एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते वह अपनी पत्नी से अलग भी रहता था। यही नहीं उसकी पत्नी उसे आए दिन मारती पीटती भी थी। वह पूरी तरह से अपनी पत्नी के कारनामों से परेशान हैरान था।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधेड़ की मौत हत्या प्रतीत हो रही है। फिलहाल घटना की गहन छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण भी स्पष्ट हो सकेगा। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।