बस्ती। जनपद बस्ती के थाना हरैया पुलिस द्वारा तीन दिन पूर्व गायब हुए दोनों किशोरों को सकुशल बरामद किया गया। बता दें कि थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा 12 दिसम्बर 2024 को थाना हर्रैया क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर और ग्राम नदाएं से गायब हुए दोनों किशोरों के गायब होने के मामले में उनके अभिभावकों द्वारा थाना हरैया पर आकर सूचना दी गई थी, जिसके संबंध में थाना हरैया पर मु0अ0सं0 277/2024 U/S 137(2) BNS पंजीकृत किया गया था। जिसके सम्बन्ध में दोनों किशोर को रविवार को थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।
इस दौरान दोनों किशोरों ने बताया कि वे अपने अभिभावकों को बिना बताए वाराणसी घूमने चले गए थे। इस संबंध में बरामद हुए दोनों किशोरों के संबंध में नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है। परिजन द्वारा थाना हरैया पुलिस के कार्यवाही से संतुष्ट होकर उनके कार्यों की सराहना की गयी।