
बस्ती। जनपद के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से पोषित समस्त क्षेत्रों में 20 मार्च 2025 और 21 मार्च 2025 को सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 33 केवी मेन लाइन पर पोल व तार बदलने के कार्य के कारण की जा रही है।
विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस अवधि में डमरूआ, कटरा बाईपास, आनंद नगर कटरा पटवा, कटरा पटेलवा, मुड़ घाट, बरार, बड़ेवन चौराहा, गोकुलधाम कॉलोनी, हवेली खास, बरगदवा विकास नगर कॉलोनी, अशोक नगर कॉलोनी, टोल प्लाजा, मड़वा नगर, ब्लॉक रोड डॉ. रमेश गली, मड़वा नगर अंबेडकर पार्क, मड़वा नगर चौराहा और रौता गांव की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक तैयारियां कर लें और विशेष रूप से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।