
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। श्री श्याम परिवार द्वारा बाबा खाटू श्याम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम परिवार द्वारा सार्थक अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर, मावे मिश्री से बने केक व प्रसाद का भोग लगाया गया। जिसके पश्चात श्याम प्रेमियों द्वारा रहागीरो को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्याम प्रेमियों द्वारा हारे का सहारा : बाबा श्याम हमारा, तीन बाण धारी की: जय, बोल खाटू नरेश की : जय, शीश के दानी की : जय नारे लगाए गए। जिससे वहां का वातावरण श्याम मय हो गया। इस अवसर पर रजत अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, अनुष्का अग्रवाल, अतुल राजपूत, नमन जैन, सौरभ कश्यप, विशाल नामदेव, यश जैन, केशव कश्यप, यश अग्रवाल, दीपांशु वर्मा आदि रहे।