•दिसंबर के आखिरी दिनों या फिर जनवरी से शुरू होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं।
बस्ती। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद अब प्री-बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी है। माध्यमिक विद्यालयों में इसके संबंध में रणनीति बनाई जा रही है। वहीं, डीआईओएस के अनुसार समय पर कोर्स पूरा कराने के साथ ही विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसे लेकर विद्यार्थियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।
जिले में 401 विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संचालित होते हैं। इनमें 23 राजकीय, 70 वित्त पोषित व 308 वित्तविहीन स्कूल हैं। इन विद्यालयों से 2024-25 में बोर्ड परीक्षा देने के लिए करीब 77 हजार 496 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार 24 फरवरी से 12 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। वहीं, यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन जनवरी में होने की संभावना है।
पांडेय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल का कहना है कि इस समय छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा कराने के लिए पढ़ाई कराई जा रही है। साथ ही नोट्स बनाकर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो और कोर्स भी समय पर पूरा हो जाए। वहीं, बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी होते ही प्री-बोर्ड की भी तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा से पहले दिसंबर के आखिरी दिनों या फिर जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए प्रयोगात्मक कक्षाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महत्वपूर्ण प्रश्नों को परीक्षा के हिसाब से समय सीमा निर्धारित कर हल करवाया जा रहा है। शिक्षक विद्यार्थियों को विषयों से संबंधित नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल के अनुसार दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी की शुरुआत में बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। उससे पहले प्रयोगात्मक विषयों का भी रिवीजन करवा लिया जाएगा। छात्र- छात्राओं को अधिक से अधिक लिखने के अभ्यास के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि छात्र-छात्राओं का कोर्स समय पर पूरा हो जाए और वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।