हरिद्वार लालढांग से नितिन सैनी की रिपोर्ट।
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में एक दुकान में घुसे अजगर ने रेस्क्यू के दौरान वन कर्मी पर हमला कर दिया। वन कर्मी को रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। अन्य वन कर्मियों में ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
बता दें कि गांधी चौक पर सुभाष थापा की दुकान है।रविवार रात करीब 8:00 बजे एक अजगर दुकान में घुस गया। सूचना मिलते ही लालढांग वन रेंज के सेक्शन अधिकारी गजपाल भंडारी राकेश कंडवाल व वन विट अधिकारी शुभम चौहान मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान सेक्शन अधिकारी गजपाल भंडारी ने जैसे ही कटर से अजगर की गर्दन पकड़ी, इसी दौरान अजगर ने हमला करते हुए गजपाल के हाथ पर काट कर जख्मी कर दिया। आनन फानन में गजपाल भंडारी को रामकृष्ण मिशन में भर्ती कराया गया। बाद में अन्य वनकर्मीयो ने ग्रामीणों की मदद से उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।