बस्ती। लखनऊ स्थानांतरित होकर आए राजेश कुमार जनपद के नए जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। यहां पर तैनात रहे जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी का शासन ने जनपद गाजीपुर के लिए तबादला कर दिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीइओ ने आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार नहीं होगा। अवैध शराब के कारोबार को रोकना पहली प्राथमिकता होगी। जहां भी अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है वहां बिना देरी के कार्रवाई करें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार भ्रमण कर अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करें। जो लाइसेंसी दुकानें हैं वहां शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही शराब बिक्री हो और रेट लिस्ट जरूर चस्पा कराई जाए। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक सिटी सुनील कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह व अंगद गौड़ मौजूद रहे।