
•निचले तबके को आत्मनिर्भर बनाने तक सत्ता में रहेगी भाजपा-राकेश
•पूरी हो रही हैं जनता की बुनियादी जरूरतें, आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हैं सरकार की योजनाएं
बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ निचले तबके तब बगैर किसी भेदभाव के पहुंच रहा है। न कोई दलाली और और कोई पहुंच, सीधे डीबीटी के जरिये योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है। यह बातें बस्ती सदर के ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में कहीं। वे सदर ब्लाक कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
राकेश श्रीवास्तव ने आगे कहा कि विपक्ष केवल सरकार को बदनाम करने में जुटा है। उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी और केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प नही है। उन्होंने कहा जब देश में निचला तबका सम्पन्न होकर पूरी तरह आत्मनिर्भर न हो जाये तब तक देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी होगी। ब्लाक प्रमुख आदित्यनाथ योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे थे।
उन्होने कहा प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, मुफ्त राशन, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, विवाह योजना, किसान सम्मान आदि योजनाओं से जनता प्रसन्न है और उसकी बुनियादी जरूरतें पूरी हो रही हैं।
उन्होने आदर्श ग्राम पंचायत का निर्माण कर दूसरों के लिये प्रेरणासोत बने महसों ग्राम पंचायत के प्रधान अशोक वर्मा को सरकार द्वारा अच्छे कार्यों के लिये प्रदेश में पहला प्रोत्साहन राशि दिये जाने का स्वागत करते हुए बधाइयां दिया और लगातार ऐसे कार्य करते रहने को प्रेरित किया। प्रेस वार्ता में बीडीओ विनय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।