
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में अभूतपूर्व होगा रामनवमी का आयोजन
– पर्यटन विभाग द्वारा श्री रामोत्सव 2025 का भी हुआ शुभारंभ, रामकथा पार्क में सांस्कृतिक संध्या
– सांस्कृतिक आयोजनों में योगी सरकार ने स्थानीय कलाकारों को भी प्रदान किया मंच
अयोध्या। अयोध्या में इस बार रामनवमी का आयोजन ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होने जा रहा है। रामनवमी के पूर्व प्रभु श्रीरामलला के ललाट पर ठीक 12:00 भगवान सूर्य द्वारा तिलक किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिससे यह पर्व भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जा सके। भगवान राम के मस्तकाभिषेक की तैयारियों के साथ ही अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है। जिसे मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद और गति मिली है। इसके अलावा पर्यटन विभाग श्री रामोत्सव 2025 का शुभारंभ भी हो चुका है, जिसका उद्घाटन महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया।




सांस्कृतिक आयोजनों की झड़ी
रामनवमी के अवसर पर रामकथा पार्क के पास पक्की पार्किंग में सांस्कृतिक आयोजनों की झड़ी लगने वाली है। श्री राम जन्मोत्सव को और खास बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने हेरिटेज वॉक का आयोजन किया। यह वॉक दशरथ महल से शुरू होकर हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, कनक भवन, मतगजेंद्र मंदिर होते हुए नया घाट स्थित रानी हो पार्क पर संपन्न हुई। हेरिटेज वॉक में भगवान शिव और मां पार्वती के स्वरूप के साथ नारद का स्वरूप आकर्षण का केंद्र बना। इसके अलावा, भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की सेवक वानर सेना ने भी इस वॉक में हिस्सा लिया, जिसने इसे और भव्य बनाया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
एलईडी पर होगा लाइव प्रसारण
अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर श्रीराम जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा स्थापित फिक्स एलईडी व विभिन्न स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड आदि के माध्यम से दूरदर्शन द्वारा जारी किये गये लाइव लिंक के अनुसार किया जायेगा, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालु श्रीराम जन्मोत्सव को देख सकेंगें।
रामनवमी को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास
अयोध्या में रामनवमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को भी उजागर करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार इस अवसर को एक वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। राम मंदिर में होने वाले मस्तकाभिषेक की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मंदिर के पुजारियों और प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी रीति-रिवाज परंपराओं के अनुसार पूरे हों। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

हेरिटेज वाक ने एक सूत्र में पिरोने का किया कार्य
शनिवार से शुरू होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से रामायण की कथाओं को जीवंत किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित हेरिटेज वॉक ने अयोध्या के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। इस वॉक में शामिल श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या की समृद्ध विरासत से रूबरू हुए।हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन के साथ-साथ कनक भवन और मतगजेंद्र मंदिर की यात्रा ने इस अनुभव को और समृद्ध बनाया। वॉक के दौरान भगवान शिव, मां पार्वती और नारद के स्वरूपों ने इसे एक अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव में बदल दिया। हनुमान जी की वानर सेना के स्वरूप ने बच्चों और युवाओं के बीच खास उत्साह पैदा किया।
सभी तैयारियां कर ली गई हैं पूरी: मण्डलायुक्त
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी मेला/श्रीराम जन्मोत्सव के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के सुगम दर्शन पूजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हों इसको ध्यान में रखते हुये तैयारियां की गयी है। महाकुम्भ 2025 के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु किये गये नवाचारों से अनुभव लेते हुये भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्वालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्वालुओं को धूप व गर्मी से बचाने के लिए श्रीराम मंदिर व श्री हनुमानगढ़ी दर्शन मार्ग सहित अयोध्या धाम के प्रमुख स्थलों पर छाया हेतु छाजन व दरी की व्यवस्था की गयी है साथ ही श्रद्वालुओं को शीतल पेयजल सभी प्रमुख स्थलों उपलब्ध पर रहे यह भी सुनिश्चित कराया गया है। अयोध्या मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व इनके काउंटर पार्ट पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है। गर्मी को देखते हुये इन सभी अधिकारियों के पास व मेला क्षेत्रों में बनाये गए सभी अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस घोल की भी व्यवस्था की गई है।
14 स्थानों पर आस्थायी चिकित्सा शिविर
अयोध्या धाम मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाते हुये वहां पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार लगभग 07 स्थानों पर 108 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है, जिससे कि आकस्मिक स्थिति में इनका तत्काल उपयोग किया जा सकें।
भीड़ प्रबंधन के लिए डायवर्ट प्लान लागू होगा:आईजी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती से सरयू नदी के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा व आदि से अयोध्या की निगरानी की जा रही है। अयोध्या को सेक्टर- जोन के माध्यम से बाटा गया है, इसके अलावा,भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसके अलावा डायवर्जन हनुमानगढ़ी , राम जन्मभूमि, कनक भवन और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था से श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाया जाएगा।