
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोलर सिस्टम फिटिंग से सम्बन्धित 5 फीसदी कट कमीशन लेने, हरेक स्तर पर भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अफसर अभिषेक सिंह पर हुई निलंबन कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा। पूर्व सीएम अखिलेश ने तंज कसते पूछा, इनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति पर बुलडोज़र चलेगा या बँटवारे से सब निपट जााएगा।
यूपी सरकार की नीतियों के चलते सपा प्रमुख प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर जनसभाओं में तो कभी सोशल मीडिया के एक्स पर हमलावर दिखते हैं, शुक्रवार को भी अखिलेश ने एक पोस्ट लिखकर कहा है कि आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निलंबन का मामले में दखल देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा था उत्तर प्रदेश में ‘मुख्य-मुख्य-मुख्य की भ्रष्टाचार की साठगांठ है, बंटवारा नहीं हो पाने से किसी अफसर के 50 करोड़ चोरी हो जाते हैं तो कोई गिरफ्तार कर लिया जाता है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक्स पर उपरोक्त पोस्ट लिखी। आगे उन्होंने लिखा:”ये है उप्र में इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस का सच”, जहाँ औद्योगिक विकास के नाम पर खुलेआम कमीशन माँगा जा रहा है और बात खुल जाने पर निलंबन का नाटक रचा जा रहा है इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है।