
के के मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को दिये गये निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी मेंहदावल ने अवगत कराया है कि तहसील मेंहदावल अन्तर्गत कुल 15 राजस्व निरीक्षक के क्षेत्र में कार्यरत राजस्व निरीक्षकों से उ0प्र0रा0सं0 2006 की धारा-24 के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी मेंहदावल के न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में पत्थर नसब की पत्रावलियों की तिथिवार कार्ययोजना तैयार करवा कर पत्थर नसब की कार्यवाही के संबंध में राजस्व निरीक्षक सहित सम्बंधित थानाध्यक्ष एवं सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित/अवगत करा दिया गया है।