•जल निगम के अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण।
बिजनौर। जनपद में अफजलगढ क्षेत्र की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के भू.पू. सैनिक ग्राम जामनवाला के ग्रामीण विगत एक वर्ष से शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। करीब एक वर्ष से पीने के पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने गोष्ठी कर विभागीय अधिकारियों से पानी की समस्या का निराकरण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है वह नहर का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। गांव में पीने के पानी के अन्य साधन भी ठीक नहीं है।जिससे ग्रामीण परेशान हैं। इस सम्बंध में कई बार ब्लाक सहित जल निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन जल निगम के अधिकारी एवं ठेकेदार की हठधर्मिता के कारण सरकार की योजना हर घर नल हर घर जल योजना को पलीता लगाने पर तुले है । ग्रामीणों की कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इससे परेशान ग्रामीणों ने शिव सेना के जिला अध्यक्ष चौधरी संजय राणा के नेतृत्व के एक सभा आयोजित की व सैकड़ों महिला व पुरुषों ने एकत्र होकर जेई व ठेकेदार के विरुद्ध आक्रोष व्यक्त किया।वहीं संबंधित अधिकारियों से समय से लाइन बिछाकर जल आपूर्ति कराने मांग की। साथ ही पीने के पानी की समस्या का सामाधान न किये जाने पर मजबूरन आंदोलन व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
विगत माह ग्रामीणों के आक्रोश प्रदर्शन करने पर जल निगम के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता ने 15 दिन के अन्तर्गत पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था , किन्तु लम्बी अवधि व्यतीत होने के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीण रामगंगा फीका दोआव नहर का दूषित जल पीने को मजबूर हो रहे हैं।
शिव सेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने अफजलगढ कालागढ रोड पर फीका दोआव नहर के पुल पर एकत्र होकर जल निगम के अधिकारियों के विरूद्ध आक्रोश प्रदर्शन किया । सैकडों महिलाएं फीका दोआव का दूषित जल विभाग के अधिकारियों को पिलाने के लिए बाल्टी एवं घडे आदि लेकर एकत्र हुईं।
शिवसेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा ने बताया कि यदि यथाशीघ्र ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिलाधिकारी बिजनौर के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदर्शन के दौरान महेंद्र सिंह सिरोही मनवीर सिंह यादव , सरदार कुलदीप सिंह, आदर्श सिंह, संतोष देवी, बरकत खातून, सम्सीदा, विमला देवी,गीता देवी, कुसुम, किरन, लीला, सरस्वती,अलका , माया, सुनीता, अर्जुन रावत, रघुवीर नेगी, सुखविंदर, विकास,मनीष,अजय चौधरी, हेतराम, विजय, विनीत,तरुण चौहान, दिनेश, रूपेश, अमित, सोनू,दीपक, संजय नेगी, पूर्ण सिंह, प्रीतम सिंह, योगेश, कुलदीप, किशन, लोकेंद्र, विष्णू, विकी, सनी,रंजीता सिंह, हरभजन सिंह, राहुल, विजेंदर, अमन, अनिकेत चौधरी, मयंक चौधरी, भानू, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।