के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक अंकुरराज तिवारी ने सभी जनपद वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।
खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारीअपने बधाई संदेश में कहा कि नववर्ष-2025 आप सभी के लिए अपार खुशियों और सफलताओं के अवसर का वर्ष हो। आप सभी के सुख, समृद्धि, शांति,उल्लास और सभी के बेहतर स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना करता हूं। नव वर्ष सभी के जीवन मे सदैव खुशी लाते हुए मंगलमय बनाये रखे।