
लखनऊ। बागपत के बड़ौत स्थित दिगंबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर कॉलेज परिसर में हुए संविधान मान स्तंभ हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहायता प्रदान की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद के चेक सौंपे और संवेदना व्यक्त की।
बीते कल समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बड़ौत पहुंचा और निर्वाण लड्डू महोत्सव हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान मुजफ्फरनगर सांसद नव्व हरेंद्र मलिक, सरधना विधायक अतुल प्रधान, सपा राष्ट्रीय सचिव अर्पणा जैन, जिलाध्यक्ष रविंद्र देव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शौकेन्द्र तोमर, मनोज चौधरी, तराबुद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नव्व शालिनी राकेश, ललित जैन, चिराग चौधरी, तेजपाल सिंह गुर्जर और देवकुमार शर्मा सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
यह स्मरणीय है कि हादसे के बाद जैन समाज के प्रतिनिधियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नव्व अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद नव्व अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी, जिसे आज पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने बड़ौत पहुंचकर पूरा किया। समाजवादी पार्टी ने इस त्रासदी को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।