बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के बरगदवा के निकट ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हाे जाने से घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। गुरुवार को अपरान्ह करीब तीन बजे स्कूटी पर सवार होकर कलवारी थानाक्षेत्र के गंगउपुर निवासी 58 वर्षीय रामआसरे जा रहे थे। अचानक वह ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने जाकर देखा तो स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई थी। लोगों ने घटना की सूचना बड़ेवन चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी रामानंद सिंह ने बताया कि मृतक के शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई।