बस्ती। जनपद में हर्रैया कस्बे के अंतर्गत आने वाले गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कॉलेज में सोमवार को स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण करके उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासित एवं विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला का विकास होगा।
ट्रेनिंग काउंसलर जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति और सहायक ट्रेनर दीपक प्रजापति ने प्रशिक्षण देते हुए सेवा भाव, प्रार्थना का महत्व, स्काउट के इतिहास, टोली विधि, ध्वज शिष्टाचार, स्काउट के नियम एवं प्रतिज्ञा के बारे में जानकारी दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर दिनेश पाण्डेय, गाइड कैप्टन अंजू श्रीवास्तव, पंकज सिंह, संतोष श्रीवास्तव, पवन मिश्र, सत्येंद्र सिंह, संध्या तिवारी, सिमरन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।