•तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर हुआ सम्पन्न।
बस्ती। हर्रैया कस्बे के गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन तहसील हरैया के अध्यक्ष उमाकांत त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र का विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह के द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। आपदा और संकटग्रस्त लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर में छात्र छात्राओं ने जो ज्ञान व प्रशिक्षण लिया है वो निश्चित ही जीवन में उनके काम आएगा।
जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति, विजय कश्यप, आदर्श मिश्र, दीपक प्रजापति देखरेख में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्र-छात्राओं को अलग-अलग टोलियों में बांटा गया। सभी टोलियों द्वारा तंबू निर्माण करने और उसे सुसज्जित करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गांठे लगाने का प्रदर्शन भी किया गया। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बिना बर्तन के बनाए गए भोजन, रंगोली और साज सज्जा की प्रशंसा की। शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली और प्रशिक्षण में लगे स्टाफ को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर दिनेश पाण्डेय, गाइड कैप्टन अंजू श्रीवास्तव, पंकज सिंह, प्रवेश शुक्ल, संतोष श्रीवास्तव, पवन मिश्र, सुधीर, अलगू, दिनेश मिश्र, रामनरेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह, संध्या तिवारी, पूनम सिंह, सपना सिंह, अमरनाथ केशरवानी, दीपक यादव, प्रद्युम्न उपाध्याय, कैलाश तिवारी, शिवराम पटेल, अमित मिश्र, कल्पना मिश्रा, अनीता सिंह, वंदना विश्वकर्मा, सत्य नारायण, खुशी, मुस्कान, राकेश यादव, अंजली, पूनम सिंह, निधि, कामना, कमलेश, सिमरन, पद्मा, वर्तिका, मधु, सोनी, सुनील, धनवंत, संयोगिता आदि उपस्थित रहे।