
बस्ती। सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जे.यस.यस. प्ले स्कूल कप्तानगंज मे रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा किया गया। प्रतिभागी कंपनियों व उपस्थित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है।
उन्होने बताया कि इस मेले में सिटी हाफ लखनऊ डिलेवरी ब्वाय के पदों पर वेतनमान 14000 व एस०बी०आई० लाइफ फाइनेंस बस्ती बीमा सलाहकार वेतनमान कमीशन बेस के पदों पर भर्ती करने हेतु आई हुई थी। इस रोजगार मेले में 85 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 28 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थी इंटरव्यू देकर रोजगार पाने हेतु चयनित हो सकते हैं। साथ ही उनके द्वारा अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग से सम्बन्धी विभिन्न पोर्टलों व जॉब सीकर पंजीयन तथा इसके फायदे के बारे मे अवगत कराया गया।
प्रबंधक जे.यस.यस प्ले स्कूल पुरषोत्तम चौधरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक सेवायोजन प्रमोद कुमार, सकीना, पूजा आदि स्टाफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।