सुल्तानपुर। कटका क्लब सामाजिक संस्था और यूनीक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंगनाकोल में स्थित ए. के. शिक्षा निकेतन स्कूल में एंबुलेंस को रस्ता दें अभियान पर विचार गोष्ठी के साथ छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडे ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि एंबुलेंस को जरूर रास्ता देना चाहिए अगर हम सभी एंबुलेंस को रास्ता नहीं देते हैं तो सरकार के द्वारा कठोर कार्रवाई भी की जाती है। यूनीक फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर अनूप मिश्रा ने बताया कि आज की यह पहल किशोरियों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा और महिलाओं के सशक्तीकरण की ओर अग्रसर करेगी।
इस अवसर पर उपस्थित महिला टीम की अध्यक्ष अनुपमा द्विवेदी ने बताया कि हमारे देश में महिलाएं कभी कमजोर नहीं रहीं, वे शुरू से ही सशक्त रहीं हैं.मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के महामंत्री सूरज विश्वास ने किया।
इस मौके पर उपस्थित आरती पांडे प्रधानाध्यापिका, मोनू यादव, बृजेंद्र मिश्रा, प्रतिमा जायसवाल, विकास अग्रहरी,संतोषी यादव, रागिनी, पूजा, राजेंद्र प्रसाद, अभिषेक आदि मौजूद रहे।