
•जू. इं. देवेन्द्र कुमार शर्मा का रहा मुख्य सहयोग।
नगीना। नगीना में स्थित अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर के उपखण्डीय कार्यालय प्रथम के परिसर में गांधी मूर्ति के निकट हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्त भोलों की सेवा के लिए जूनियर इंजीनियर देवेन्द्र कुमार शर्मा के सहयोग से सेवा शिविर लगाया गया है।
शिविर में शिव भक्तों के विश्राम हेतु विस्तर, शुद्ध पेयजल एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। शिव भक्तों को विश्राम एवं जलपान करने के लिए श्रद्धा एवं सम्मान के साथ आमंत्रित कर सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया जा रहा है।
जू.इं. देवेन्द्र कुमार शर्मा विभागीय दायित्व के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवस्था बनाये हुए हैं। विभागीय कर्मचारी हरीश चौहान, अनिल कुमार, पंकज कुमार, दिनेश राठौर एवं कल्पित चौहान आदि अपने विभागीय दायित्व के साथ-साथ शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं।